Terms of the offer
परिभाषा --- दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को सन्धि कहते हैं। इस प्रकार एक ही वाग्धारा में उच्चारित दो समीपस्थ ध्वनियों के परस्पर प्रभाव या विकार को सन्धि यानी जोड़ कहा जाता है। जैसे -- ︎ वाचनालय = वाचन + आलय।. संधि और संधि-विच्छेद की परिभाषा, संधि के भेद और उदाहरण ( Sandhi ki Paribhasha, Bhed and examples) संधि और संधि-विच्छेद – इस लेख में संधि और संधि-विच्छेद और संधि के भेदों के साथ-साथ उदाहरण भी दिए जा रहे हैं। संधि किसे ... दो ध्वनियों या दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार/ परिवर्तन को ही संधि (Sandhi) कहते हैं।. जब दो वर्ण पास-पास आते हैं या मिलते हैं तो उनमें विकार उत्पन्न होता है अर्थात् वर्ण में परिवर्तन हो जाता है। यह विकार युक्त मेल ही संधि (SANDHI) कहलाता है।. इस आर्टिकल में हम संधि किसे कहते हैं ( Sandhi Kise Kahate Hain ), संधि का अर्थ, परिभाषा, संधि के भेद अथवा प्रकार आदि के बारे में पढेंगे, तो चलिए विस्तार से पढ़ते हैं संधि के बारे में ( Sandhi in Hindi). बहुत ही सरल भाषा में ...