Terms of the offer
मुख्य लेख: गोधरा काण्ड 27 फरवरी 2002 की सुबह, अयोध्या से अहमदाबाद लौट रही साबरमती एक्सप्रेस गोधरा रेलवे स्टेशन के पास रुक गई। विध्वंसक बाबरी मस्जिद स्थल पर एक धार्मिक समारोह के बाद अयोध्या से ... कोर्ट ने 11 आरोपियों को फांसी और 20 को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई. बाकी 63 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया गया. बरी होने वालों में वो भी शामिल था, जिसे पहले मुख्य आरोपी माना जा रहा था. मामला हाईकोर्ट गया. 2017 में गुजरात हाई कोर्ट ने भी इस केस में फैसला सुनाया. गुजरात सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह गोधरा कांड के 11 दोषियों को मौत की सजा दिलाने के प्रयास करेगी। इसके बाद एक बार फिर से गोधरा कांड चर्चा में आ गया। सात दिन बाद गोधरा कांड को हुए 21 साल भी पूरे हो जाएंगे। आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला है क्या? सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या कहा? गोधरा कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? साबरमती ट्रेन के S-6 कोच के अंदर भीषण आग लगी थी. जिससे कोच में मौजूद यात्री उसकी चपेट में आ गए. इनमें से ज्यादातर कारसेवक थे.