आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आज की तकनीकी दुनिया में सबसे क्रांतिकारी और तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र है। इस गाइड में हम एआई के हर पहलू को विस्तार से समझेंगे - बुनियादी अवधारणाओं से लेकर उन्नत विषयों तक।. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? (What is Artificial Intelligence?) आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) एक ऐसी तकनीक है जिसके ज़रिए मशीनें और कंप्यूटर इंसानों की तरह सोचने, समझने, सीखने और काम करने लगती हैं। इसमें मशीनों को इस तरह से प्रोग्राम किया जाता है कि वे किसी भी समस्या का हल खुद निकाल सकें, निर्णय ले सकें और अनुभव से सीख सकें।. Is post me ai kya hai aur ai ka full form Artificial Intelligence ke bare me hindi me jankari di gai hai AI full form is Artificial Intelligence (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), enabling machines to perform tasks requiring human-like intelligence.